
हिंदुस्तान के बारे में ये बातें जानते
भारत. विविध धर्मों और अलग-अलग संस्कृतियों का मिला जुला संगम हमारा देश भारत अपने आप में ढेरों रोचक तथ्य छिपाए हुए है। जी हां, भारत में जहां आज भी कोस-कोस पर पानी और बानी बदलने की बात प्रचलित है उसी देश में कई दिलचस्प तथ्य भी हैं जिनके बारे में आपने शायद ही आपने कहीं सुना होगा।
भारत से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य आपके लिए लाया है भास्कर डॉट कॉम..तो जानें भारत को और अपने भारतीय होने पर गर्व करें...
-भारत ने अपने आखिरी 100000 वर्षों के इतिहास में किसी भी देश पर हमला नहीं किया है।
-दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।
-योग कला का उद्भव भारत में हुआ है और यह 5,000 वर्ष से अधिक समय से मौजूद है।
-वर्ष 1896 तक भारत ही विश्व में हीरे का एक मात्र स्रोत था। (स्रोत: जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका)
-बीज गणित, त्रिकोणमिति और कलन का उद्भव भी भारत में हुआ था।
-विश्व का सबसे प्रथम विश्वविद्यालय भारत में 700 बी सी में तक्षशिला में स्थापित किया गया था।
Hindi Jok
Naukrani ne malkin se kaha, memsahab gajab ho gaya, pados ki teen auraten aap ki saas ko peet rahi hai.
Malkin naukrani ke saath balakani se aayi aur chupchap tamasha dekhne lagi.
Naukarani ne poocha, aap madad karne nahi jayengi?
Malkin: Nahi uske liye teen hi kaafi hai.
Ek gora aadmi tha. Jab uska ladka paida hua toh woh kala tha.
Tabhi woh apni patni ke paas jata hai aur poochta hai, “Yaar main bhi gora tha tum bhi gori thi to bachcha kaise kala paida ho gaya”
Aur phir uski biwi ne jawab diya, “Darling main bhi hot tum bhi hot sayad bachcha jal gaya hoga.”
कॉलेज में एक बड़ी उम्र की लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे बुआ कहना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया। अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत की।
प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया तो क्लास रूम में पहुंचे और बोले- जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाये।
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गयी। केवल एक लड़का बैठा रहा। प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस लड़के से पूछा- क्यों भई! तुम इसे बुआ नहीं कहते?
लड़के ने ठंडी सांस भरकर कहा- सर! मैं सारी क्लास का फूफा हूं।
Hum aap ko itna yaad kerte hain jitna aap hame yaad kerte hain.
Firq sirf itna hai keh hum yaad kerke SMS kerte hain aap SMS perh ker yaad kerte hain
Girl -my shona, my bacha, my golu, my nonu, my sweetu, my chotu... Kya tum mujse shaadi karoge?
Bolo na baby...
Boy -tum muje propose kar rahi ho ya adopt kar rahi ho.
Jija: Sali ji,apke yaha ki sbse mashhur cheez kya h?
Sali: Jija ji, jo mash-hoor thi, usey to aap le gaye
Ae insan zara soch wo kon sa waqt hote he
jab Bhai Bhai ka nahi Beta Bap ka nahi Maa
Beti ki nahi HOti?
Jab SHADI haal me awaz aati he
“Oye KHANA KHUL GAYA”
************************************************
Wife TV par match dekh rahi thi,
husband smart banke aya or bola,
“DARLING MEIN KAISA LAG RAHA HU?”
tabhi wife zorse chillayi’
CHAKKAAAA!!!
************************************************
Zara se ‘cell’ mein de jagah tu,
Zara se ‘inbox’ le saja tu,
Zara se ’sent items’ mein ja tu,
Zara se ‘balance’ le ghata tu,
Mein bhejuun tujhko mere sms bephana
************************************************
Bubblo nay ENGLISH k paper k liye
“MY BESY FRIEND” ka essay tayar kia
lakin paper mai “MY FATHER” ka essay a gaya.
Ab us nay socha k “MY BEST FRIEND” ka essay he likhta ho lakin
FRIEND k jaga FATHER ka word likh don ga.
Ab ESSAY kuch u tha.
************************************************
“Father are everywhere but good father rare very rare.
I have so many father but my best father is MR.Hassan.
He is my neighbour.
He often comes to my house
and my Mother likes him very much.”
************************************************
उड़ रहें हैं बाल... 25 की उम्र में दिखने लगे 50 के तो ये करें
- नमक का अधिक सेवन करने से गंजापन आ जाता है। पिसा हुआ नमक, काली मिर्च एक-एक चम्मच नारियल का तेल पांच चम्मच मिलाकर बाल उड़ें, गिरे स्थान पर लगाने से बाल आ जाते हैं।
-अगर बालों का गुच्छा किसी स्थान से उड़ जाए तो गंजे के स्थान पर नींबु रगड़ते रहने से बाल दुबारा आने लगती है।
- जहां से बाल उड़ जाएं तो प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल आने लगते हैं।
- बालों में नीम का तेल लगाने से भी राहत मिलती है।
- लहसुन का खाने में अधिक प्रयोग करें।
- उड़द की दाल उबाल कर पीस लें। इसका सोते समय सिर पर गंजेपन की जगह लेप करें।
- हरे धनिए का लेप करने से भी बाल आने लगते हैं।
- केले के गूदे को नींबू के रस में पीस लें और लगाएं, इससे लाभ होता है।
- अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर होता है।
अन्ना का अनशन: प्रारंभ से अंत तक एक नज़र
अन्ना की शर्तो को प्रस्ताव बनाकर पारित कर दिया। पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। ये बात और है कि ज्यादातर सांसद इस आंदोलन को संसद की संप्रभुता पर हमला बताते रहे लेकिन सही मायनों में यही जनतंत्र की मजबूती है।
बातचीत के दौर
23 अगस्त : पहली बार सरकार से सीधी बात।
नतीजा : गतिरोध कायम।
24 अगस्त : कोई वादा करने से सरकार का इनकार। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अनशन खत्म करने की अपील की। विलासराव देशमुख ने अन्ना से बातचीत की।
नतीजा : टीम अन्ना ने कहा हमारे साथ धोखा हुआ है। कल तक हमें सुन रहे थे। आज वे हमें डांट रहे हैं।
25 अगस्त: अन्ना की प्रधानमंत्री को चिट्ठी तीन मुद्दों पर संसद में चर्चा हो तो अनशन खत्म करने का वादा।
नतीजा : सरकार ने लोकपाल से जुड़े चार विधेयकों पर चर्चा का आश्वासन दिया।
क्या हुए षड्यंत्र?
>घर से निकलते ही अन्ना गिरफ्तार।
>तिहाड़ जेल भेजा।
>अनशन करने पर दसियों शर्ते।
>नौ दिन तक बातचीत नहीं।
>सरकार ने बार-बार स्टैंड बदला।
>पहले मांगों पर सहमति जताई, फिर मुकर गई।
>कई मसौदे मंगाए ताकि अन्ना का प्रस्ताव कमजोर हो।
>टीम अन्ना में कई बार फूट डालने की कोशिश।
>टीम अन्ना की राजनीतिक निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
कैसे टूटा गतिरोध?
>विपक्ष के अन्ना के समर्थन में खड़े होने से सरकार बातचीत के लिए दबाव में आई।
>खुद के भ्रष्टाचार समर्थक साबित होने का डर।
>शनिवार को आपात संसद सत्र बुलाकर चर्चा।
क्यों डरी सरकार?
>प्रधानमंत्री, सांसदों के घरों का घेराव हो रहा था
>संसद तक अन्ना समर्थक पहुंच गए
>30 तारीख से जेल भरो आंदोलन का डर
क्यों माना संसद पर हमला?
>कानून बनाने का हक केवल सांसदों का, कोई दूसरा दबाव डालकर कैसे मनचाहा कानून बनवा सकता है।
>जनसमर्थन से अन्ना हजारे और टीम के चुनकर संसद में आने की संभावना ।
पूरी जीत होना बाकी है: अन्ना हजारे
"यह जनलोकपाल की आधी जीत है। पूरी जीत बाकी है। ..और यह जो आधी जीत है वह देशभर के भाइयों, बहनों, युवाओं, बच्चों और बच्चियों की जीत है। प्रस्ताव पारित करने के लिए संसद का धन्यवाद। सांसदों का धन्यवाद। मैं अपना अनशन सुबह 10 बजे तोडूंगा। आप सब जश्न मनाएं लेकिन शांति से।"
20 साल से आंदोलन ही आंदोलन
>1991 में भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन की शुरुआत रालेगांव सिद्धि में।
>9 अगस्त 2003 से 17 अगस्त 2003 तक कांग्रेस-एनसीपी सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल की। मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जांच समिति बनाई, जिसकी रिपोर्ट पर चार मंत्रियों की कुर्सी गई।
>महाराष्ट्र में सूचना का अधिकार कानून लागू करने के लिए आंदोलन छेड़ा, जिसे बाद में केंद्र सरकार ने 2005 में अपनाया।
>9 अगस्त 2006 को सूचना का अधिकार कानून में संशोधन के खिलाफ भूख हड़ताल की, जो 19 अगस्त 2006 में खत्म हुई। सरकार ने संशोधन रद्द कर दिया।
>अनाज से बनी शराब पर प्रतिबंध के लिए शिरडी में 5 दिन की भूख हड़ताल। सरकार ने 20 अगस्त 2009 को सरकार ने प्रतिबंध लगाया।
देश को जगाने..सरकार को हिलाने वाले 'अन्ना' की जीवनी
अन्ना हजारे का असली नाम किसन बापट बाबूराव हजारे (प्यार से लोग अन्ना कहते) हैं।
हजारे का जन्म 15 जनवरी 1940 को महाराष्ट्र के अहमद नगर के भीनगर गांव में हुआ। पिता का नाम बाबूराव हजारे मां का नाम लक्ष्मीबाई हजारे है। अन्ना का बचपन बहुत गरीबी में गुजरा। पिता मजदूर थे, दादा फौज में थे।
अन्ना का पैतृक गांव अहमद नगर जिले में स्थित रालेगन सिद्धि में है। हजारे के दादा की मौत के सात साल बाद अन्ना का परिवार रालेगन आ गया। अन्ना के 6 भाई हैं। परिवार में व्याप्त आर्थिक तंगी को देखते हुए अन्ना की बुआ उन्हें मुम्बई ले गईं। यहां उन्होंने सातवीं तक पढ़ाई की।
कठिन हालातों में परिवार को देख कर उन्होंने परिवार का बोझ कुछ कम करने की सोंची। और वह दादर स्टेशन के बाहर एक फूल बेचनेवाले की दुकान में 40 रूपए महीने की पगार में काम करने लगे। कुछ समय बाद उन्होंने खुद फूलों की दुकान खोल ली और अपने दो भाइयों को भी रालेगन से बुला लिया।
1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान युवाओं को सेना में शामिल होने की सरकार की अपील पर वे मराठा रेजीमेंट में बतौर ड्राइवर नियुक्त हुए। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उनकी पूरी यूनिट शहीद हो गई। गोली अन्ना को भी लगी, लेकिन बच गए। जिस ट्रक को अन्ना चला रहे थे, उस पर गोलाबारी हुई थी।
इस घटना के 13 साल बाद सेना से रिटायर हुए लेकिन अपने पैतृक गांव महाराष्ट्र के अहमदनगर में भीगांव नहीं गए। पास के रालेगांवसिद्धि में रहने लगे। वे कहते हैं कि समाजसेवा की प्रेरणा उन्हें स्वामी विवेकानंद की एक पुस्तक से मिली। उन्होंने अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित कर दिया।
कौन हैं अन्ना हजारे
महाराष्ट्र के अहमदनगर के पास भिंगर गांव में 15 जनवरी 1940को बाबूराव हजारे की पत्नी लक्ष्मीबाई ने पहले पुत्र को जन्म दिया और उसका नाम रखा गया किसन। जिन्हें हम आज अन्ना हजारे के नाम से जानते हैं। अन्ना के दादा भिंगर में ब्रिटिश सेना में नौकरी करते थे और उनके पिता वहीं के एक आयुर्वेदिक आश्रम में छोटा-मोटा काम करते थे।
1945 में अन्ना के दादा की मृत्यु हो गई, लेकिन 1952 तक अन्ना का परिवार भिंगर मे ही बसा रहा। छह बच्चों के परिवार को पालना जब अन्ना के पिता को मुश्किल लगने लगा, तब वह 1952 में अपने पुश्तैनी गांव रालेगांव सिद्धी वापस आ गए। लेकिन हजारे परिवार की मुश्किलें फिर भी कम नहीं हुईं। यहां आकर भी उनका संघर्ष जारी रहा। अन्ना की चाची, जिन्हें कोई संतान नहीं थी, उन्हें अपने साथ मुंबई ले आईं।
मुंबई आकर छह वर्ष के अन्ना ने स्कूल जाना शुरू किया और सातवीं कक्षा तक की अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद उन्होंने अपने परिवार के खस्ता हालत को देखते हुए मुंबई के दादर इलाके में फूल बेचना शुरू किया। फूलों का धंधा चल पड़ा और वहां अन्ना ने एक दुकान खोल ली। बढ़ते कारोबार में हाथ बंटाने के लिए उन्होंने अपने दो भाइयों को भी गांव से बुला लिया। उनके द्वारा धंधा संभालने के बाद 1963 में अन्ना अपने दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय फौज में बतौर वाहन चालक के रूप में भर्ती हो गए।
सन् 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सेक्टर में दुश्मनों के गोलियों से बच निकलने वाले अन्ना अकेले वाहन चालक थे। 1975 में अन्ना फौज से स्वेच्छा से निवृत्ति लेकर वापस अपने गांव रालेगांव सिद्धी आए और वहां के लोगों को संगठित कर वॉटर द्रोड मैनेजमेंट, दारू बंदी, सामूहिक विवाह, छुआछूत, ग्रामीण विकास और भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम छ़ेडकर रालेगाव सिद्धी को एक मॉडल गांव के रूप में विकसित किया। उनके इस कामों के लिए भारत सरकार ने उन्हे पद्मश्री और पद्मभूद्गाण जैसे सम्मानों से नवाजा।
Independence day sms
I have someting for u.
Close ur eyes:
1
2
3
4
5
6
CHEATER!!!
U didn't close ur eyes.
So nothing 4 u Exept
My sincerity my love & prayers
Happy Independence Day
Do you know what Pakistan means?
No?? ok let me tell you
P->Perfect
A->Aimbitious
K->Kool
I->Islamic
S->Super
T->Talented
A->Able
N->Nation
Happy Independence Day
=--..__..-=-._.
!=--..__..-=-._;
!=- -..(*..-=_;
!=--..__..-=-._;
!
i
i
Let's Take Decision
To Value Our Nation
Won't Forget Those Sacrifices,
Who Gave Us Freedom
Now Its Our Turn
To Have A Reformation.
HaPpY 63rd InDePeNdEnCe DaY tO aLl (:
Lets Celebrate Dis Day.
D Day Dat Gave Us D Freedom Of Thought, Action, Faith n Speech
एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर !
उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर !!
कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ !
एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर .... !!
(2) उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं !
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं !!
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो !
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं !!
(3) दोस्त कह कर दोस्त से दगा कर बैठा !
वो आज एक ऐसा खता कर बैठा !!
कहता था तुझे कभी हम खपा ना होने देगे !
आज वो खुद ही हमें खपा कर बैठा !!
आदत थी उसे सबोके गमो को दूर करने की लेकिन !
हमारे लिए ही वो गमो की दुआ कर बैठा !!
(4) हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर !
तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर !!
सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर !
क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर !!
(5) उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा !
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा !!
बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप !
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा !!
हिंदी शायरी
दिल को जजबात का तोफा नहीं देते !!
देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे !
मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते !!
(2) जिसे दिल दिया वो दिल्ली चली गई !
जिसे प्यार किया वो इटली चली गई !!
दिल ने कहा खुद ख़ुशी कर ले जालिम !
बिजली को हाथ लगाया तो बिजली चली गई !!
(3) तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ !
तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुलादूँ !!
दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को !
पर इस जहाँ के रश्मो - रिवाज कैसे भुलादूँ !!
(4) चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं !
कब दीदार होगी उनसे हम आश लगाए बैठे हैं !!
हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में ......
हम मौत से ये सर्त लगाए बैठे हैं !!
(5) आंसू से पलके भींगा लेता था !
याद तेरी आती थी तो रो लेता था !!
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर !
हर बार ये फैसला बदल लेता था !!
वो गई जो हाथ छोर कर
अब तनहा चलना सिख रहे हैं !!
हर बार मनाया उसको हमने !
अब खुद को मनाना सिख रहे हैं !!
(२) दूर तक तन्हाई का सफर हैं !
न कोई साथी न हमसफर हैं !!
चलते हैं दिल के सहारे ये सोच कर !
की अगले ही मोड़ पे खुशियों का सहर हैं !!
(३) डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं !
गिरते हैं तो पत्थर को दोष देते हैं !!
इंशान भी क्या अजीब हैं दोस्तों....!
कुछ कर नहीं पाता तो किस्मत को दोष देता हैं !!
(४) जिंदगी बन के तेरे जान से गुजर जाऊँगा !
ऐसे न सता मैं तेरे दिल में उतर जाऊँगा !!
मैं तो तेरे प्यार का एक हार हूँ.....!
एक मोती भी टुटा तो बिखर जाऊँगा !!!
(५) उनकी किस्मत का भी कैसा सितारा होगा !
जिसको मेरी तरह तक़दीर ने मारा होगा !!
किनारे पे बैठे लोग भला ये क्या जाने...!
डूबने वालों ने किस - किस को पुकारा होगा !!
Sonu Bike Se Ja Raha Tha, Ladki Ko Dekh K Achanak Gir Gya
Ladki- Oh My God, Lagi To Nahi
Sonu- O Nai Soniyo, Hum To Aise Hi Bike Se Utarte Hai..
*********************
Papa-Result Ka Kya Hua
Beta-Wo Princple Ka Beta Fail Ho Gya
Papa-Gadhe, Tera Result Ka Kya Hua
Beta-Ap Kaun Se SCIENTIST Ho Jo Me Paas Hojat
*********************
Mere Paas World Cup Cricket Final Match Ke 5 VIP Passes Aaye Huye Hai..
Chalna Hai Kya.?
Agar Aisa Koi Msg Aaye To Batana, Mai Bhi Chalunga
*********************
Aao Polio Mukt Desh Ki Taraf Kadam Badhaye
18 Saal Se Upar K Bacho
Jinki Ungliya Mobile Pe SMS Krne K Liye Nai Uthti
Unko Polio Ki Dawa Pilaye
*********************
Aur
Aaj Wo Apni Behen Ko Msg Kr K Bohot Khush Hota Hai
*********************
Baap-Aj Tak Tune Aisa Koi Kaam Nai Kia Jisse Mera Sar Uncha Hua Ho
Beta-Papa Ap Bhul Gye..
..Mene 1 Bar Aap K Sar K Neeche 2 Takiye Lagaye The
Papa-Result Ka Kya Hua
Beta-Wo Princple Ka Beta Fail Ho Gya
Papa-Gadhe, Tera Result Ka Kya Hua
Beta-Ap Kaun Se SCIENTIST Ho Jo Me Paas Ho Jata
*********************
HaSne"Walo Ko Rulaya Nahi Jata,
Lehro"Ko Pani Se Hataya Nahi Jata,
Hone"Wale To Khud Hi Apne Ban Jate Hai,
Kisiko"Kehkar Apna Banaya Nahi Jata..!!
*********************