यूपी पर्यटन विभाग ताजमहल की दशकों पुरानी तस्वीरों को वेबसाइट पर अपलोड करने जा रहा है। विश्व अजूबे को लेकर यूपी पर्यटन विभाग ने दो माह पूर्व ताजमहल डॉट जीओवी डॉट इन नाम से वेबसाइट की शुरुआत की थी।
इसमें ताजमहल से जुड़ी तमाम जानकारियां, फोटो और वीडियो भी मौजूद होंगे। इस वेबसाइट में यह भी जानकारी दी जाएगी कि पर्यटकों को आगरा में कहां ठहरना चाहिए, खानपान और यातायात के लिए वे क्या करें।
वेबसाइट में ताज की 1862 की सबसे पुरानी तस्वीरों को भी दर्शक देख सकेंगे। इसमें सन् 1862 से लेकर सन् 2010 तक की करीब 50 तस्वीरों का संग्रह प्रस्तुत किया गया है।
इसमें ताजमहल से जुड़ी तमाम जानकारियां, फोटो और वीडियो भी मौजूद होंगे। इस वेबसाइट में यह भी जानकारी दी जाएगी कि पर्यटकों को आगरा में कहां ठहरना चाहिए, खानपान और यातायात के लिए वे क्या करें।
वेबसाइट में ताज की 1862 की सबसे पुरानी तस्वीरों को भी दर्शक देख सकेंगे। इसमें सन् 1862 से लेकर सन् 2010 तक की करीब 50 तस्वीरों का संग्रह प्रस्तुत किया गया है।
0 comments:
Post a Comment