Papa Samjhaye- Beta Kabhi............

Papa Samjhaye- Beta Kabhi Na Karna Shaadi, Yeh Hai Jeevan Ki Barbadi

Beta Bola- Papa Mai Bhi Farz Nibhaunga, Aapne Bacho Ko Bhi Yahi Samjhaunga

*****************************************

Maa-Beta Tuje Delhi Jane Me 1Din Lagte H, Lautne Me 4Din Q

Beta-Ye Sab Car Banane Walo Ki Galti H,Jane K 4Gear Diye Aur Back Krne K Liye Sirf Ek

*****************************************

The Most Romantic Lines-

Main Kho Gaya Hu Tumhare Pyar Me, Tum Bhi Kho Kao

Translation In English-

'I m Lost In Ur Love, U Also Get Lost'

*****************************************

Sonu- Dr Saab, Mera Accident Ho Gya Hai..

..Kya Ap Ko Taake Lagane Aate Hai

Dr- Haa Ji, Bataiye Kaha Lagane Hai

Sonu- Ye Lo Chappal Pe Laga Do



*****************************************

Kya Aapko Pata Hai, Aaj Koun Sa Din Hai

Aaj

Titanic Ki 94th Anniversary Hai

So

Sabhi Pyar Karne Walo Se Guzarish Hai Ki

Plz

DUB MARO

*****************************************

Bcha-Mis Me Apko Kaisa Lgta Hu
M-Swt

B-To Me Apne Mumy Ko Apke Ghr Kb Beju
M-Q

B-Taki Wo Hmari Bat Age Chlaye
M-Ye Kya Bkwas H

B-Tution K Liye


*****************************************

Jo Humesha Hasta Rehta Hai Us Ko Kya Kehoge.?

?

?

'HASH-MUKH'

Aur

Jis Ka Hasna Bilkul Band Ho Gaya Ho Us Ko Kya Kahoge.?

?

?

'HUS-BAND'


*****************************************

Sonu- Abe Dekh Mere Daant..

Kaise

..Heere Ki Tarah Chamak Rahe Hai

Monu- To Mere Kaun Se Kam Hai..

Ek Dum

..Sone Ki Tarah Peele Hai


*****************************************

Beta- Humari Teacher Ko Bhul Jane Ki Bimari Hai

Maa- Kaise

Beta- Teacher Ne Board Pe Ramayan Likha Aur Humse Puchti Hai Ki Ramayan Kisne Likha


Beti- Me Maa Banne Wali Hu

Papa- Besaram, Kya Keh Rahi Hai

Beti- Aap Ne Hi To Kaha Tha

Jab Tak Me Kuch Ban Nahi Jati, 'ACTIVA' Nahi Dilaunga


*****************************************

DIL Hai To Pyar Hai

Pyar H To IshQ H

IshQ H To Mohbat H

Mohbat H To Dard H

Dard H To 'ZANDU-BALM' H

Aur

ZANDU-BALM H To MUNNI BADNAM Hai

*****************************************


Judge-Fasi Se Pehle Kisse Milna Chahoge

Sonu-Biwi Se

J-Ma Bap Se Nai

S-Wo To Agla Janam Hote Mil Jaenge..

..Biwi K Lie 21Yr Intzar Krna Pdega


Sir- 2 Me Se 2 Gye Kitne Rahe

Monu- Kuch Samjha Nahi Masterji

Sir- Beta Tumare Pas 2 Roti Hai, Tumne Khali, Tumare Pas Kya Bacha

Monu- Sabji

******************************************

Sonu- Maa Kehti H Bhais Ka Doodh Pine Se Dimag Tez Hota Hai

Monu- Maa Bewkuf Banati H, Agar Aisa Hota To Bhais Ka Baccha SCIENTIST Nahi Ban Jata

******************************************

Ek Chor Chori Krne Sonu K Ghar Me Ghusa..

Sonu- Kaun Hai
Chor- Miyaau

Sonu- Kaun Hai
Chor- Miyaau

Sonu- Kaun Hai Be
Chor- Saale Billi Hu Billi


******************************************

Sonu Monu Train K Piche Bhag Rahe The

Sonu Chadh Gaya To Logo Ne Kaha- WELL DONE

Sonu- Kahe Ka WELL DONE
Jana To Usey Tha,
Me To Chorne Aya Tha


******************************************

Techr 2 Sonu- Ur Son Is a Fool

Eng-6
Math-7
Sci-4
Sst-8

TOTAL-25

Sonu- Total Me To Kamaal Hi Kar Diya, Is Subject Ki To Tution B Nai Rakhi Thi


******************************************

Sonu Ki Biwi Ka Rang Kala Tha

1 Din Orange Colour Ki Saari Pehen K Pucha- Me Kaisi Dikh Rahi Hu

Sonu- Jaise Kajal Ki Factory Me Aag Lag Gayi Ho


******************************************

Sonu Ko Lottery Me PARIS Ka Tour Nikla

Usne Biwi Ko Phone Kia- Jaan Mere 7 Paris Chalogi

Biwi Khushi Se- Ha, Ha, Bilkul.. Pr Ap Bol Kon Rhe Hai


******************************************

Ladka Ladki Me Himat Wala Kaun

Ladki

Kese

Ladka Ladki Ko Chedta H To Ladki Thapad Mrti H
Pr
Ladki Ladke Ko Chede To Ladke Me Himat Nai Mrne Ki





Ladka ladki dekhne....................

Ladka ladki dekhne gaya
thodi der chup baithne ke baad bola-
English chalegi na

Ladki sharmate hue- Soda saath me ho toh Desi bhi chalegi.. ;)

****************************************

DIMAG Ke LIYE
Santre Ka Jus

ANKHO Ke LIYE
Gajar Ka Jus

SEHAT Ke LIYE,
Anar Ka Jus

Aur KHUSH Rehne Ke LIYE SMS Kar Kanjus.
****************************************

Ek Ladki ne hoto par “India” ke tirange ka
rang laga rakha tha Ek ladka aaya aur hoto
par “kiss” kar gaya aur bola, “I LOVE MY INDIA”
****************************************

Santa : Aaj papa ne pitayi kar di
Banta : Kyun?
Santa : Meine to sirf itna pucha “KAMINE” film
dekhne chal rahe ho ya ghar pe hi “BLUE” film dekhoge
****************************************

Raat ke 3 baje santa ke number par phone
aaya – Hello yaha Fatima Mehfooz rehti hai kya?
Santa : Kutte itni raat ko Fatima mere paas
hoti to mehfooz rehti kya?
****************************************

Naughty : Height of Shame. At bus stop a girl was
standing with her face covered. A man on bike stops
and says “Chalna hai kya?”
Girl replies : Papa mein hoon.
****************************************
1 boy on his way 2 home with his mom after school,
saw a couple kissing on the road…
He suddenly shouted and said look mom
they are fighting for CHEWING GUM.


****************************************

Zindagi
Mein
Kabhi
Kabhi
Chhoti-2
Chizen
Bhi
Bahut
Dukh deti hain..............
Yakeen
Na
Aaye
To
..

..

All pin par baith kar dekho

****************************************


Puchhta hai jab koi ki,
Duniya me mohabbat hai kaha..?

Muskura deta hu Mai aur yaad aa Jaati hai

MAA

KI

PYARI

SI

Hone
wali
"BAHU"
Ki



Dekho Ab Shrmane......................

Dekho Ab Shrmane Ki Zarurat Nhi

Na Hi Kisi Se Drne Ki

Sb K Samne K iqrar Kro

K tum MujSe

Tum MujSe

Tum Mujse
Zyada sms nahi kar skte



Ladka ladki dekhne gaya
thodi der chup baithne ke baad bola-
English chalegi na

Ladki sharmate hue- Soda saath me ho toh Desi bhi chalegi.. ;)



Snta:dunia mai sab se dukhi aadmi kon hai?
Banta:panipuri wala !
Snta:kaise?
Banta:kyu ki ladki kuwari ho ya married "BHAIYA" hi bulati hai.


1985 k Guests
Ghar Aaty Hi:
Kia Haal He
Papa Thik He
Bacho Ka Kia Hal He?
2010k Guests
Ghr Aaty Hi:
Aur Kya Haal He
Choti Pin Wala Charg


Zindagi
Mein
Kabhi
Kabhi
Chhoti-2
Chizen
Bhi
Bahut
Dukh deti hain..............
Yakeen
Na
Aaye
To
..

..

All pin par baith kar dekho



Sonu Ko Beta Hua
Use Jyotish K Paas Le Gaya
Jyotish-Ye Jiska Naam Phle Bolega Wo Mar Jayega
Baccha Bola 'PAPA'
Aur Dusre Din Padosi Mar Gaya..


Techr-Bade Ho Kar Kya Banoge
Chiku-Papa Kehta Hy Jitna Chahe Padh
Wo Nai Ban Sakta Jo Chahta H
Tchr-Kya Banna Chahty Ho?
C-"LADY DOCTOR"


Girl : Nice mobile,
Wer did u buy?
Boy: I won dis in a running race
Girl:How many persons participated?
Boy:MOBILE OWNER, POLICE & ME.


Boy 2 Girl= tumhara naam Kya h?
Girl=Mina
Girl to Boy tumhara?
Boy=kamina
Girl=jhut mat bolo
Boy=Tu 2min pass me baith k dekh le
Tu ye hi bolgi.


Teacher:Montu tere Papa kya krte hai?
Montu:Sir HDFC ke Malik hai!

Teacher:WAH! HDFC Bank?

Montu:Nahi Sir, Henu Dahibade & Faryali Center.



Santa:muje wo ladki pasand h..........................

Santa:muje wo ladki pasand h
Banta: uska 1 boyfriend h
Snta:hr goalpost k aage goalkeeper hota h uska matlab ye nahi ki hm gol nhi kr skte


Ye Jo Aag Dil Me Lagi Hai Zamane Me Laga Dunga

Uski Doli Jo Uthi
To

.

.

To

.

koi baat nhi Smart hu dusri fasa lunga..



Teacher =Tum kis Khandan Se Ho?
Ladka=Janwaro ke
Papa Mujhe Ullu ka Pattha,
Mummy Mujhe Gadha,
Dadaji Sher ka Beta
or Dadi Bandar Kehti hai



Boy-Chalogi

Girl-Kaha.?

Boy-Jaha Tum Kaho

Girl-Police Station Chalte Hai,

Boy-Lo Batao Ab Apni Behen Se Mazak Bhi Nahi Kar Sakta



1Aadmi Dusre se, Mere Dil ko Bada Jhatka Laga
Jab Mene Mndir Me 1Ladke ko Cigrate Pite Dekha

Mere Hath se to Daru ki Botle Hi Gir Gayi.



Girl:Agar mai mar jau to tum kya karoge?
BoY:Mai bhi mar jaunga

GiRL:Q?

BoY:Kabhi kabhi zyada khushi b jaan le Leti HE



10th Class Ka Stu- Mai Fail Hona Chahta Hu

Dost- Q

Stu- Papa Ne Kaha Hai

1st Aaya To Science

2nd Aaya To Arts

Fail Hua To Shadi Karwa Dunga



Teacher- Ladki Sab Ladko Se Hans Ke Baatein Karti Hai

Batao Iss Sentence Me Ladki Kya Hai

Student- Sir, Ladki Bahut Chalu Hai



Raat Ka Time Tha

1 Ladki So Rahi Thi

Achanak 1 Ladka Uske Pass Aaya

Uski Chadar Hatai

Aur

Uska Hath Pakad K Bola

DIDI, Muje SUSU Jana Hai


Teacher- Galti Hone Pe Maafi Magne Wale Ko Kya Kehte Hai

Student- Samajhdar

Tchr- Aur Galti Na Hone Pe Bhi Mafi Magne Wale Ko

Sdnt- BoyFriend


ताजमहल की दशकों पुरानी तस्वीर
















यूपी पर्यटन विभाग ताजमहल की दशकों पुरानी तस्वीरों को वेबसाइट पर अपलोड करने जा रहा है। विश्व अजूबे को लेकर यूपी पर्यटन विभाग ने दो माह पूर्व ताजमहल डॉट जीओवी डॉट इन नाम से वेबसाइट की शुरुआत की थी।
इसमें ताजमहल से जुड़ी तमाम जानकारियां, फोटो और वीडियो भी मौजूद होंगे। इस वेबसाइट में यह भी जानकारी दी जाएगी कि पर्यटकों को आगरा में कहां ठहरना चाहिए, खानपान और यातायात के लिए वे क्या करें।
वेबसाइट में ताज की 1862 की सबसे पुरानी तस्वीरों को भी दर्शक देख सकेंगे। इसमें सन् 1862 से लेकर सन् 2010 तक की करीब 50 तस्वीरों का संग्रह प्रस्तुत किया गया है।




इन सितारों की मौत छोड़ गई कई अनसुलझे सवाल

विशिष्ट संगीत प्रतिभा की धनी एमी वाइनहाउस का शव उनके लंदन स्थित घर में शनिवार को पाया गया। एमी की मौत किसी बीमारी से हुई है, उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है, फिलहाल यह लंदन पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हॉलीवुड, बॉलीवुड और क्रिकेट सेलिब्रिटीज के बारे में जो रहस्यमय परिस्थितियों में असमय कालकवलित हो गए।

एमी वाइनहाउस:एमी वाइनहाउस नि:संदेह विशिष्ट संगीत की प्रतिभा की धनी थीं, लेकिन उनकी आत्मघाती आदतों ने उनकी इस प्रतिभा को ग्रहण लगा दिया। पैरामैडिक्स की टीम भी उनकी कोई मदद नहीं कर सकी। सूत्रों का दावा है कि एमी की मौत ड्रग के ओवरडोज के कारण हुई। हालांकि, मौत की परिस्थितियों के लिए जांच जारी है।

एमी का जन्म १४ सितंबर १९८३ में लंदन में टैक्सी ड्राइवर मिच वाइनहाउस के घर हुआ था। १क् वर्ष की आयु में उन्होंेने रैप ग्रुप बनाया, जिसका नाम उन्होंने ‘द लिटिल वाइट जीविश साल्ट एन पेपा’ रखा। उनका डेब्यू एलबम फ्रैंक २क्क्३ में रिलीज हुआ और २क्क्६ में दूसरा एलबम बैक टू ब्लैक रिलीज हुआ जो कि पहले नंबर पर पहुंच गया।

एमी ने अपने साक्षात्कार में स्वीकार किया था कि वे खुद को नुकसान पहुंचा रही हैं, वे डिप्रेशन में हैं और ईटिंग डिसऑर्डर से गुजर रही हैं। २क्क्५ में वे शराब और ड्रग का काफी अधिक प्रयोग करने लगी थीं। २क्क्७ में उन्हें और उनके पति ब्लेक फिल्डर को मारीजुआना ड्रग रखने के कारण गिरफ्तार किया गया था। एमी को २क्क्८ में पांच ग्रैमी अवॉर्ड मिले। संडे टाइम्स ने उन्हें म्यूजिक मिलेनियर की सूची में शामिल किया।

माइकल जैक्सन: २५ जून २क्क्९ को जब किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के निधन की खबर आई तो दुनियाभर की म्यूजिक इंडस्ट्री में सनसनी फैलने के साथ ही इंटरनेट साइट्स व ट्विटर क्रैश हो गए थे। आधिकारिक रूप से जैक्सन की मृत्यु जानलेवा कार्डिक अरेस्ट की वजह से हुई थी। यह प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स के डोज की वजह से हुई थी। माना जाता है कि अगर जैक्सन को समय पर मेडिकल उपचार मिला होता तो वे बच सकते थे। मगर, ऐसा नहीं हुआ। सीएनएन को दिए गए इंटरव्यू में जैक्सन के फैमिली लॉयर ने कहा था कि, ‘पॉपस्टार की मौत प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स के अनुचित प्रयोग की वजह से हुई है।’

जेम्स डगलस:अमेरिकी रॉक बैंड ‘द डोर्स’ गायक और गीतकार जेम्स डगलस उर्फ जिम मोरीसन का जन्म ८ दिसंबर १९४३ में हुआ था। जिम को उनकी वाल्ड पर्सनॉलिटी और परफॉर्मेस के लिए जाना जाता था। वे अपनी लाइव परफॉर्मेस के दौरान कविता करते थे, जो कि उनका ट्रेडमार्क बन गया था। क्लासिकल रॉक मैगजीन के ५क् महान रॉक गायकों की सूची में उनको २२वां स्थान दिया गया था।

३ जुलाई १९७१ को पेरिस में उनकी मौत हो गई। आधिकारिक बयान में बताया गया कि उनका शव बाथटब में मिला था। फ्रांस के कानून के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया, क्योंकि चिकित्सा परीक्षक ने दावा किया कि उसे किसी धोखेबाजी के सबूत नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम नहीं होने से मोरीसन की मौत के कारण पर कई सवाल खड़े किए। माना जाता है कि उनकी मौत कोकीन के ओवरडोज के कारण हुई थी।

मर्लिन मुनरो: ३३ से ज्यादा हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स देने वाली मर्लिन मुनरो की मौत ने हॉलीवुड को हिला दिया था। कर्वी फिगर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत मुनरो की जिंदगी जितनी रोशन रही, मौत उतनी ही बड़ी रहस्य बन गई। ५ अगस्त १९५२ को लॉस एंजिल्स पुलिस को सुबह ४.२५ बजे फोन किया गया कि मुनरो अपने घर में मृत पाई गई हैं। यह फोन मुनरो के साइकेट्रिस ने किया था।

३६ साल की मुनरो का जब पोस्टमार्टम हुआ तो उनके शरीर में अधिक मात्रा में क्लोरल हाइड्रेट और नेंबुटल पाया गया। डॉक्टर्स ने कहा कि मुनरो की मृत्यु एक्यूट बार्बीट्यूरेट पॉइजनिंग से हुई थी (ड्रग्स के अधिक सेवन से नर्वस सिस्टम का काम बंद कर देना)। मगर, आज भी लोगों का मानना है कि मुनरो ने आत्महत्या नहीं कि थी, उनका मर्डर किया गया था। मर्लिन ने आखिरी फोन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी को किया था।

दिव्या भारती :दिव्या भारती का जन्म २५ फरवरी १९७४ को हुआ था। दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने के बाद दिव्या ने १९९२ में विश्वात्मा फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। ५ अप्रैल १९९३ में उनकी रहस्मयी स्थिति में अपने अपार्टमेंट बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई थी। उनकी मौत के समय मीडिया में कई तरह की बातें हुईं।

कुछ लोगों का कहना था कि यह एक दुर्घटना है तो कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने आत्महत्या की है। वहीं यह बात भी कही गई कि उनका किसी ने मर्डर किया है। १९९८ में उनके केस की जांच बंद कर दी गई। हालांकि, दिव्या की मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है।

परवीन बॉबी: रहस्मयी स्थितियों में मरने वाले भारतीय सेलिब्रिटियों में परवीन बॉबी भी शामिल हैं। उनका जन्म ४ अप्रैल १९४९ को हुआ था। दीवार, नमक हलाल, अमर अकबर एंथोनी और शान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली परवीन बॉबी की मौत मुंबई के उनके अपार्टमेंट में हुई थी। २२ जनवरी २क्क्५ को उनकी लाश उनके अपार्टमेंट में मिली थी।

उनके पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि वे पिछले तीन दिन से अखबार और दूध आदि नहीं ले रही हैं। इसके बाद पुलिस ने उनका शव बरामद किया। जांच में यह कहा गया कि उनकी मौत का कारण मधुमेह था। हालांकि, अब तक इसकी कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं हो पाई है।

सदियों से चीख रही है वह रहस्यमयी खोपड़ी

दुनिया में खोपड़ियों के कई रहस्यमयी किस्से मशहूर हैं। इनमें सबसे चर्चित किस्सा ब्रिटेन के डॉर्सेट का है। वहां के बैटिस्कॉम्बे मेनॉर में एक खोपड़ी रखी हुई है। कहते हैं कि इसे हटाया नहीं जा सकता, इससे भारी तबाही हो सकती है। यहां रहने वाले परिवारों की कई पीढ़ियां इसकी गवाह रही हैं।

1685 में मकान मालिक के बेटे अज़ारिआ को मॉनमॉथ रेबेलियन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उसे सजा के तौर पर वेस्टइंडीज के शकर कारखानों में भेजा गया। सजा खत्म होने पर उसने शकर का कारोबार शुरू किया था। बाद वह ब्रिटेन लौट आए और साथ में एक अश्वेत गुलाम को लाए थे।

गुलाम को बाद में टीबी हो गई और उसने कहा था की मौत के बाद मेरा शव वापस वेस्टइंडीज भेज दिया जाए। अज़ारिआ ने इतना खर्च उठाने से इनकार कर दिया और उसे वहीं दफना दिया था। बाद में गांववालों को कई महीनों तक इसकी कब्र में से चीखों की आवाजें आती रहीं। बैटिस्कॉम्बे मेनॉर में भी कई रहस्यमयी घटनाएं देखी गईं। गांववालों ने कब्र खोदकर गुलाम का कंकाल निकाल लिया और बंगले पर पहुंचा दिया। बाद में इसमें से सिर्फ खोपड़ी रह गई थी। आज भी कई बार लोगों को चीखों की आवाज सुनाई देती है।

राज है गहरा

ब्रिटेन के डॉर्सेट में एक हवेली है बैटिस्कॉम्बे मेनॉर, जिसमें सदियों से एक इंसानी खोपड़ी रखी हुई है। हवेली में रहने वाले परिवार की कई पीढ़ियों ने खोपड़ी की चीखें सुनी हैं। गांववाले भी इसके गवाह हैं। इसके अलावा भी लोगों ने वहां कई तरह की रहस्यमयी घटनाएं होती देखी हैं।

अजूबे से कम नहीं: ये हैं धरती के दस स्वर्ग

एजेंसी। धरती ने अपनी खूबसूरती को कई रंगों में व्यक्त किया है। कहीं पहाड़ तो कहीं झरने, कहीं रेत तो कहीं हरियाली। इसकी खूबसूरती को सबसे शांत अभिव्यक्ति शायद पहाड़ों की ऊंची शिलाओं में या फिर सागर के मोहक किनारों पर ही मिलती है। इस कड़ी में हम आपके लिए लाए हैं प्रकृति की इसी शांति और सुंदरता को व्यक्त करती दस द्वीपों की यात्रा...

1. एंतालूला आइलैंड, फिलिपींस : इस द्वीप पर आप बर्फ की तरह सफेद दिखने वाली रेत के साथ प्रकृति की शांति का मजा एक साथ ले सकते हैं।
2. मोतूकावेत्ती, न्यूजीलैंड : ये छोटे-छोटे द्वीपों का एक ऐसा संग्रह है जो 95 एकड़ में फैला हुआ है। इसके किनारों पर आप डाल्फिंस को भी निहार सकते हैं।
3. बोरा-बोरा मोतू, पोलनेशिया फ्रांस : सफेद रेत के साथ नीले पानी से बना ये किनारा अपनी मदहोश कर देने वाली खूबसूरती से आपकी आंखों को अनुपम सुकून देने की क्षमता रखता है।
4. टर्टल आइलैंड, फिजी : हॉलीवुड अभिनेताओं को अक्सर जिस आइलैंड पर देखा जाता है वह यही है। यहां पर शूट की गई फिल्म ब्लू लैगून को भला कौन भुला सकता है।
5. कास्टवे के, बहामास : इस द्वीप की खूबसूरती के अलावा यहां पर चलने वाले डिज्नी क्रूज लाइन शीप की सुविधा इसकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए काफी हैं।
6. लेफोर्ड के, बहामास : यहां के बीच और उनकी खूबसूरती को चार चांद लगाते नारियल के ऊंचे पेड़ इसे एक अलग ही रुप देते हैं।
7. डायमंड के, होंडूरास : होंडूरास की खाड़ी में बसा ये एक बेहद छोटा सा द्वीप है। इसके पास ही ग्रेट माया रीफ है जिसे मछलियों का स्वर्ग कहा जाता है।
8. बेलीसऑक्स, सेंट विंसेंट : इस द्वीप के बारे में कहा जाता है कि इसमें छुपे प्राकृतिक खजाने को अभी तक खोजा नही जा सका है।
9. एमरॉल्ड के, केकॉस आइलैंड : ये द्वीप आपको अपनी खूबसूरती से तो चौकाता ही है लेकिन एक और चीज है जो आपको चौका सकती है। इस द्वीप पर रिमोट कंट्रोल से चलने वाला एक ब्रिज भी है।
10. गुआना आइलैंड : इस द्वीप पर प्रकृति ने जैसे अपने सभी रुपों को बिखेर दिया है। पहाड़, झील, झरने से लेकर समुद्र और घने जंगल सभी कुछ यहां मौजूद हैं।

इतिहास की दस सबसे दिल दहला देने वाली 'सजाएं'

एजेंसी। अपनी सांसों को थाम लीजिए क्योंकि हम खोलने जा रहें हैं इतिहास के कुछ ऐसे पन्नों को जिन्हे पढ़कर आपका दिल दहल जाएगा। अक्सर कहा जाता है कि हमारे पूर्वज बेहद सभ्य और शालीन थे लेकिन अपराधियों और दुष्टों को सजा देने के इन तरीकों को सुनने के बाद शायद आपको अपनी सोच बदलनी पड़े।

दरअसल, हम आपको दस ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल अपराधियों और दुश्मनों को सजा देने के लिए कि या जाता था। इतिहास के अलग-अलग कालों में ये तरीके प्रचलित थे। कितने क्रूर और खौफनाख थे ये तरीके आइए देखते हैं...

१. डेथ ऑफ ब्वायलिंग : क्या आप कल्पना कर सकते हैं किसी इंसान को खौलते हुए पानी में जिंदा फेंक देने की। पुरातत्वविदों को ऐसे कई प्रमाण मिले हैं। चीन में लोगों की हड्डियों को कुकिंग पॉट्स में पाया गया है। इसी तरह लगभग 1500 साल पहले ब्रिटेन में सजा देने का ये तरीका कानूनी माना जाता था। वहां अपराधियों को खौलते तेल या पानी में जिंदा डाल दिया जाता था।
२. क्रूसफिक्शन : ईसा मसीह की मौत की वजह से सूली पर चढ़ाए जाने की प्रथा को दुनिया भर में जाना जाता है। इस प्रथा के प्रमाण छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व से मिलते हैं। जिंदा इंसान को सूली पर बांध कर तब तक लटका रहने दिया जाता था जब तक कि उसकी मौत न हो जाए।
३. फ्ले : मध्य काल में प्रचलित सजा देने के इस तरीके को सबसे क्रूर माना जाता है। इसमें अपराधी के शरीर से उसके चमड़े को खींच लिया जाता था। मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों में इस प्रथा के प्रचलन के प्रमाण मिलते हैं।
४. डिसेम्बाउलमेंट : सजा देने की इस प्रथा में अपराधी के पेट को चीर कर उसके अंग को एक-एक कर निकाला जाता था। ऐसा माना जाता है कि इंग्लैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम और जापान में सजा देने का ये तरीका प्रचलन में था।
५. ब्रेकिं ग व्हील : मध्य कालीन यूरोप में सजा देने की ये प्रथा प्रचलित थी। इसके तहत अपराधी को एक पहिए में फंसा कर उसके शरीर पर जलती सलाखों से छेद किया जाता था। मरने के बाद अपराधी के सिर को चौराहों पर टांग दिया जाता था जबकि शरीर के बाकी हिस्सों को जानवरों के खाने के लिए छोड़ दिया जाता था।
६. इंपेलमेंट : पूरे यूरोप में इस तरीके का प्रचलन था जहां से होता हुआ एशिया में भी ये चलन में आ गया। कान या नाक में छेद किया जाना तो आम बात है लेकिन शरीर के बेहद नाजुक हिस्सों जैसे लिंग आदि में गर्म सलाखों से छेद करने की इस प्रथा को सबसे क्रुर तरीकों में गिना जाता है।
७. क्रसिंग : कई हॉलीवुड और हिंदी फिल्मों में राजाओं द्वारा अपराधी को हाथी के पैरों तले कुचलवा देने का आदेश देते हुए देखा जा सकता है। लगभग चार हजार वर्षों तक सजा देने की ये प्रथा पूरे एशिया में सबसे ज्यादा प्रचलन में थी।
८. डेथ ऑफ बर्निंग : मुर्गे या बकरे को आग में जलते देखना तो आम बात है लेकिन किसी जमाने में इंसानों को भी इसी तरह जिंदा भून दिया जाता था। रोम, इंग्लैंड और अमेरिका में सजा देने के इस तरीके के प्रमाण मिलते हैं।
९. सॉ : कहा जाता है रोमन काल में यूरोप में सजा देने की इस प्रथा का चलन था। इस तरीके का मकसद सजा देने वाले को अधिक से अधिक दर्द का एहसास कराना होता था। क्योंकि इसमें व्यक्ति को सिर के बल टांग दिया जाता था जिससे खून का बहाव सिर की ओर हो जाता। फिर उसके शरीर को कुल्हाड़ी से दो टुकड़े में बाट देते। सिर की ओर रक्त प्रवाह के कारण इंसान की मौत देर तक तड़पने के बाद होती थी।
10. स्लो स्लाइसिंग : 9वीं शताब्दी के आसपास सजा देने की इस प्रथा के प्रमाण चीन में पाए जाते हैं। चीन में इस प्रथा को लिंग चीके नाम से जाना जाता था। लोगों के बीच प्रताड़ित व्यक्ति के एक-एक अंग को शरीर से अलग किया जाता था।

पेश है दुनिया के ऐसे दस स्थानों की जानकारी ...

अगर आप भूत-प्रेत में विश्वास नही करते तो शायद इन जगहों के बारे में जानने के बाद आपको अपनी सोच बदलनी पड़े। इनमें कुछ जगहें ऐसी हैं जिनके बारे में शायद आपने सुना हो लेकिन कुछ जगहें हैं जिनका नाम सुन आप चौक भी सकते हैं।

जानाकारी के लिए बता दें कि इन जगहों का चुनाव ऑनलाइन सर्वे द्वारा किया गया है जिसमें यहां रहने वाले लोगों ने अपने वोट, तस्वीरों और ई-मेल से बताया है कि क्यों और कैसे हैं ये दुनिया के सबसे भयानक स्थल।

पेश है दुनिया के ऐसे दस स्थानों की जानकारी ...



१. कैटाकॉम्ब्स, पेरिस : ऐसा माना जाता है कि पेरिस में आबादी बढ़ने के साथ उन्हे बसाने के लिए ज्यादा जमीन की आवश्यकता पड़ी। नतीजा ये हुआ कि उन्हे बसाने के लिए शहर के उस हिस्से पर टाउनशिप बना दी गई जहां किसी जमाने में कब्रिस्तान हुआ करता था। सालों बाद आज भी यहां रहने वाले लोगों को अजीब सी आवाजें, परछाइयां और गतिविधियां होती दिखती हैं। ये तस्वीर वहां रहने वाले एक श्ख्स ने ही खिंची ही जिसमें जमीन के एक हिस्से पर एक छाया को साफ देखा जा सकता है।
२. न्यु ऑरलिंस, ल्यूसिनिया : अमेरिका का ये शहर दुनिया के सबसे भूतहे शहरों में सबसे ऊपर रखा जाता है। शहर के बीच में बनी ये हवेली को फ्रेंच क्वार्टर के नाम से जाना जाता है। इस बिल्डिंग में रहस्यमय ढंग से दस से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
३. ओकिंघारा फॉरेस्ट, जापान : इस जंगल को पेड़ों का समुद्र यानि सी ऑफ ट्रीज भी कहते हैं। माउंट फूजी ज्वालामुखी के पास अवस्थित है। इस जंगल से आने वाली भयानक आवाजों की वजह से यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि इन पेड़ांे पर भूतों का निवास है।
४. अंडरग्राउंड वॉल्ट्स, एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड : एडिनबर्ग शहर के बीचो-बीच स्थित ये गुफा बेहद रहस्मयी है। अस्सी के दशक में बनाए गए इस गुफा से गुजरते हुए कई लोगों पर घातक हमले हुए हैं, लेकिन ये पता नही चल सका कि हमला करने वाला आखिर कौन था।
५. कोलेजियम, रोम, इटली : सीजर के मनोरंजन के लिए ग्लेडिएटर्स यहां लड़ते हुए अपनी जान गंवा दिया करते थे। हजारों कैदियों और जानवरों की हत्या का सीधा नजारा इस स्थान से देखा जाता था। आज भी यहां घुमने वालों को फुसफसाने की आवाजें सुनाई देती हैं।
६. वाल्चिया, रोमानिया : घने जंगलों के बीच बसा ये महलनुमा हवेली अपनी खूबसूरती से किसी को भी आकर्षित करने की क्षमता रखती है। यहां आने वालों की यादें इसकी खूबसूरती से ज्यादा इसकी डरावनी यादों से भरी पड़ी हैं।
७. ऑसोविज-बर्कनाउ कैंप, पोलैंड : चालीस और पचास के दशक में यहां हुए गैस चेंबर कांड में 20 से 25 लाख लोग मारे गए थे। यहां आने वालों में से कुछ का कहना है कि उन्हे ऐसा अनुभव हुआ जैसे कोई जबरदस्ती उन्हे पकड़ कर अपनी बांहों में जकड़ रहा है।
८. स्पिटारिफल्ड, लंदन : 19वीं शताब्दी में इस इमारत ने सदी की भीषड़तम हत्याओं को देखा है। उन हत्याओं के पीछे जिस शख्स का हाथ था उसे कभी गिरफ्तार नही किेया जा सका। लोगों का मानना है कि उस आदमी की आत्मा आज भी यहां भटक रही है।
९. यूनिट 731 एक्सपेरीमेंटल कैंप, चीन : ये भवन नाजियों के कत्लेआम का गवाह माना जाता है। माना जाता है कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करके लगभग 25,000 चीनी लोगों की यहां हत्या कर दी गई थी। इस इमारत में आज भी भयानक आवाजें सुनाई देती हैं।
१0. गेट्सबर्ग, पेंसिलवेनिया : यहां 1863 में हुई जनक्रांति को अब तक की सबसे भयानक घटना माना जाता है। लोगों का मानना है कि जॉर्ज वाशिंगटन का भूत आज भी इस इमारत में घूमता हुआ देखा जाता है।